Helpline Admission Enquiry
+91-7007076127

Pt. Deen Dayal Upadhyay Shodh Peeth

Home  »  Pt. Deen Dayal Upadhyay Shodh Peeth

संशोधित
संख्या- /भाविवि/कुसका/2021
दिनांक- – 01-2021

कार्यालय-ज्ञाप

मुझे यह सूचित करने की अपेक्षा हुई है कि माननीय कुलपति महोदय द्वारा विश्वविद्यालय में पं0 दीन दयाल उपाध्याय शोधपीठ के संचालन हेतु स्थान का चिन्हीकरण, शोधपीठ के निदेशक का नामांकन, परामर्शदात्री समिति के सदस्यों का नामांकन, पुस्तकों एवं आवश्यक मूलभूत अवस्थापनाओं की गणना एवं उनके क्रय हेतु एक समिति का गठन आदेश निर्गत होने की तिथि से एक वर्ष अथवा इस सम्बन्ध में अन्य कोई आदेश निर्गत होने तक, जो भी पहले घटित हो के लिए किया गया है-

1- कुलपति, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ (पदेन) अध्यक्ष
2- कुलपति द्वारा नामित तीन विषय विशेषज्ञ जिन्होंने उद्यमिता, दीन दयाल उपाध्याय जी की अर्थनीति, शैक्षिक चिन्तन, कृषि नीति एवं दीन दयाल की विचारधारा से सम्बन्धित उल्लेखनीय शोधकार्य किया हो -सदस्य 1. प्रो0 पवन कुमार शर्मा, निदेशक, पं0 दीन दयाल उपाध्याय शोधपीठ, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ।
2. प्रो0 कृष्ण पाल सिंह, जीव विज्ञान विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज।
3. प्रो0 कौशल किशोर मिश्रा, राजनीति शास्त्र विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
3- विश्वविद्यालय के वाणिज्य, इतिहास एवं व्यवसाय प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष/शिक्षक। 1. डाॅ0 पूनम चैधरी, विषय प्रभारी इतिहास विभाग, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ
2. डाॅ0 मनीष कुमार, सहायक आचार्य, वाणिज्य विभाग, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ
वित्त अधिकारी, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ सदस्य
5- कुलसचिव, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ सदस्य
6- निदेशक प्रो0 चन्दना डे, संकायाध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान संकाया, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ
7- शोध एसोसिएट/संयोजक डाॅ0 लक्ष्मण सिंह, इतिहास विभाग, सहायक आचार्य, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ

कुलसचिव।
पृष्ठांकन संख्या व दिनांक: उपरोक्त।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
1. निजी सचिव कुलपति को माननीय कुलपति महोदय के सूचनार्थ।
2. निजी सचिव वित्त अधिकारी को वित्त अधिकारी महोदय के सूचनार्थ।
3. समिति के समस्त माननीय सदस्यगण।
4. उप कुलसचिव/सहायक कुलसचिव।
5. सम्बन्धित पत्रावली।
कुलसचिव।

Organizing Seminar, Symposium, Essay Competition
Guest Lecture and Invited Lecture Of Expert