Helpline Admission Enquiry
+91-7007076127

About Library

Home  »  About Library

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ पुस्तकालय का सक्षिप्त विवरण

“राम प्रसाद बिस्मिल” पुस्तकालय छात्रों, कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए एक अनुकूल अध्ययन वातावरण प्रदान करता है और पुस्तकों और ऑनलाइन संसाधनों के विशाल संग्रह के माध्यम से ज्ञान का खजाना प्रदान करता है। इसमें विभिन्न भाषाओं जैसे (उर्दू, अरबी-फारसी, फ्रेंच आदि), वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य विषयों से संबंधित पुस्तकों का एक समृद्ध संसाधन है। पत्रिकाओं सहित कुल पुस्तकों की संख्या 28790 (छब्बीस हजार सात सौ नब्बे) है। लाइब्रेरी पूरी तरह से वाई-फाई युक्त है और इसमें नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया एवं यूपी डॉयर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी है। छात्रों को पुस्तकालय और वाचनालय का सदुपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। पुस्तकालय छात्रों को उनके अध्ययन के क्षेत्रों में समकालीन परिदृश्य से अवगत कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जर्नल और मैगजीन पत्रिकाओं की सदस्यता भी लेता है। साथ ही साथ पुस्तकालय में जे गेट का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है जिससे 71,692,382 आर्टिकल 58,817 जर्नल्स एवं लगभग 1,3500 प्रकाशन के माध्यम से शिक्षक, शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है।

  • पुस्तकालय का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे (सोम-शनि), (रविवार को साप्ताहिक अवकाश ) ।
  • पुस्तकालय सदस्यता हेतु पुस्तकालय द्वारा दिये गए फॉर्म को भर कर सदस्यता प्राप्त किया जाता है।
  • कॉमन रूम 90 से 100 छात्रों की बैठने की सुविधा के साथ ही पुस्तकालय में 24 कम्प्यूटर के साथ 01 कम्प्यूटर रूम भी उपलब्ध हैं जिससे शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्र- छात्राओं को लाभ मिल रहा है।