Helpline Admission Enquiry
+91-7007076127

Technical Project Exhibition

Home  »  Technical Project Exhibition

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय ने कराया टेक फेस्ट:-

भाषा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के कंप्यूटर विभाग की सहायक आचार्य श्रीमती शान ए फातिमा ने टेक फेस्ट का आयोजन किया।

डॉ फातिमा की गाइडेंस और सुपरविजन मे AIML तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्रों ने AI पर आधारित विभिन्न प्रोजेक्ट्स बनाए और इन प्रोजेक्ट्स को 23 दिसंबर को एक एग्जिबिशन के माध्यम से यूनिवर्सिटी में प्रदर्शित भी किया। छात्रों ने इनके वर्किंग मॉडल बनाए जिनमे से स्मार्ट सिटी, रोबोटिक आर्म, फायर फाइटर ट्रक, फेस रिकग्निशन, स्मार्ट इरीगेशन, स्मार्ट होम ऑटोमेशन, जॉब शॉप प्रॉब्लम, स्मार्ट बिन, फजी लॉजिक और iot द्वारा कार गति का नियंत्रण नामक प्रोजेक्ट्स ने विशेष आकर्षण ग्रहण किया। ये सारे प्रोजेक्ट बच्चों ने आर्टिफीसियल intelligence और इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित बनाए। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री संजय मल और संकाय के निदेशक प्रो संजीव त्रिवेदी ने डॉ शान ए फातिमा को उनके और छात्रों के प्रयास के लिए बहुत सराहा। रजिस्ट्रार ने इसे दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल महोदया के समक्ष प्रस्तुत करने की भी मांग की। डॉ फातिमा ने कुलपति प्रो विनय पाठक, रजिस्ट्रार सहित सभी शिक्षकों का हार्दिक धन्यवाद देते हुए बताया की इस तकनीकि दौर में मात्र किताबी ज्ञान तक सीमित रहना ठीक नहीं। आवश्यकता है कि बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान का भी बोध हो। इसीलिए चौथे वर्ष के इंतजार की अपेक्षा उन्होंने बच्चों को दूसरे वर्ष के तृतीय सेमेस्टर में ही इस कार्य की शुरुआत करवाई, जिससे बच्चों को आगे कार्य करने का अनुभव भी हुआ और उन्होंने आनंद के साथ बहुत कुछ सीखा भी।

फातिमा जी ने कुलपति प्रो विनय पाठक, रजिस्ट्रार सहित सभी शिक्षकों का हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें बहुत हर्ष और गर्व है कि उनके निर्देशन और सुपरविजन में बच्चों ने इतने बढ़िया प्रोजेक्ट्स तैयार किए।

सभी छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए डॉ फातिमा ने छात्रों को सर्टिफिकेट of appreciation भी वितरित किए और सभी छात्रों ने अपनी मैडम का भी तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।