Helpline Admission Enquiry
+91-7007076127

ऑनलाइन शिक्षा एवं LMS प्रकोष्ठ

Home  »  ऑनलाइन शिक्षा एवं LMS प्रकोष्ठ

Online Education and LMS Cell (Click here to Download)

S. No. प्रकोष्ठ के कार्य
1. संस्था में उ0प्र0 आॅनलाइन शिक्षा नीति के अनुरूप विभिन्न कार्य करना।
2. विभिन्न आॅनलाइन पाठ्यक्रमों से छात्रों को अवगत करना तथा उसके लिये उन्हें प्रेरित करना।
3. संस्था का स्डै तैयार कर उसका संचालन सुनिश्चित करना।
4. संस्था के समस्त कार्यालयी कार्यों को डिजिटल माध्यम से कराना।
5. पुस्तकालय में प्री-लोडेड टैब्स उपलब्ध करवाना।
6. संस्थान में ई-लर्निंग पार्क की स्थापना करवाना।
7. अपने क्षेत्रान्तर्गत अथवा संस्था के अंदर पी.पी.पी के आधार पर ई-सुविधा केन्द्र की स्थापना करना, जिससे छात्रों को न्यूनतम दर पर 24ग्7 कम्प्यूटर एवं इंटनरेट की सुविधा प्राप्त हो सके।
8. ई-सुविधा केन्द्र के विभिन्न कार्यों की दर सुनिश्चित करना (कैन्टीन की तरह) जिससे छात्रों को शोषण से बचाया जा सके।
9. आॅनलाइन पाठ्यक्रमों के क्रेडिट ट्रांसफर में छात्रों की मदद करना।